

बलरामपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा प्राथमिक शाला अधौरा में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों एवं अभिभावकों में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्य के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व स्वयंसेवी छात्राओं ने प्राथमिक शाला परिसर में स्वच्छता अभियान, हाथ धुलाई एवं स्वच्छ आदतों पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बच्चों को बाल सुरक्षा, नियमित स्कूल उपस्थिति, पोषण और खेल-कूद के महत्व के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानकारी दी गई। छात्राओं ने रंगोलियों, नुक्कड़ नाटक और प्रेरक गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, स्वच्छ पर्यावरण, एवं प्लास्टिक मुक्त गांव का संदेश दिया। ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणजन एवं सभी स्वयंसेवी छात्राएँ उपस्थित रहीं।






















