कोरबा। बालको के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में आज अचानक हुए तेज धमाके से पूरा परिसर दहल उठा। नियमित काम चल ही रहा था कि अचानक जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में प्लांट के भीतर धुआं फैल गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे।पहली जानकारी के मुताबिक तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। सभी को तत्काल कंपनी के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीतर अचानक तेज आवाज गूंजी और उसके बाद धुआं उठने लगा। सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है।
हादसे के बाद प्लांट परिसर में तनाव का माहौल है। कंपनी प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!