बलरामपुर/रामानुजगंज।बलरामपुर वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के पदस्थ होते ही वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग ने 3 लाख रुपए का एक ट्रक में 21 नग लोड साल लट्ठा जब्त किया वही ट्रक का अनुमानित लागत 15 लाख रुपए आंकी है।

वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश एवं बलरामपुर उप वन मंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में रामाजुगजंग वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना के नेतृत्व में सर्किल रामानुजगंज बीट में मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड  रामानुजगंज में संतोष कुमार गुप्ता वाहन गैरेज के पास ट्रक क्रमांक सीजी 15 ऐसी 5057 से 3 लाख रुपए का 21 नग साल लट्ठा ज़ब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ड़ एवं धारा 52 एवं छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत् कार्यवाही किया जा रहा है।

कार्यवाही के दौरान विजय सिंह उप वनक्षेत्रपाल, दयाशंकर सिंह, सुसन्ना भगत वनपाल, राजनाथ सिंह, पिन्टू मालाकार आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!