सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन व निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास ग्रामीण की निरंतर समीक्षा की जा रही है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य किए जा रहे है।
योजनांतर्गत एसईसीसी 2011 से तैयार स्थाई प्रतिक्षा सूची तथा आवास प्लस 2018 से तैयार स्थाई प्रतिक्षा सूची में पाए गए, समस्त अपात्र परिवारों के नामों को पोर्टल से विलोपित करने की कार्यवाही की जा रही है।

पूर्व में भी एसईसीसी से तैयार प्रतीक्षा सूची से 2456 अपात्र परिवारों के नामों को जिले के वेबसाइट पर अपलोड कर दावा आपत्ति आमंत्रित कराए गए थे। जिसमें कुल 28 आपत्ति प्राप्त हुए है। उक्त आपत्तियों के निराकरण उपरान्त जिले के समस्त जनपद पंचायतों से एसईसीसी 2011 से तैयार प्रतीक्षा सूची अंतर्गत 461 एवं आवास प्लस 2018 से तैयार प्रतीक्षा सूची अंतर्गत 583 परिवारों का भिन्न भिन्न कारणों (मृत, कोई उत्तराधिकारी नहीं, स्थायी पलायन, इत्यादि) से अपात्र की जानकारी ग्राम सभा एवं जनपद स्तर से सत्यापन पश्चात् जिले को पुनः प्राप्त हुआ है। उक्त दोनों सूचियों का हितग्राहिवार अपात्र एवं अपात्र के कारण सहित जानकारी तैयार कर जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिसके लिए आप www.surajpur.nic.in पर विस्तृत जानकारी के लिए अवलोकन कर सकते है। यह सूची जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल, जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए है। जिस किसी को भी उक्त सूची में आपत्ति है तो 23 दिसंबर 2025, कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक जिला पंचायत में उपस्थित होकर  आपत्ति दर्ज करा सकते है। किसी भी प्रकार के समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर सीधे संपर्क कर सकते है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!