

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में थाना चांदनी पुलिस ने एक दर्दनाक घटना का खुलासा करते हुए अशोक रजक (39) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने गुस्से में पत्नी देवकुमारी की डंडा और सिलबट्टा से पीट-पीटकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2025 को ग्राम सरना थाना रघुनाथनगर बलरामपुर निवासी प्रभावती काशी ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 नवंबर 2025 को इसका भतीजा फोन कर पूछा कि मौसी मॉ देवकुमारी आपके यहां गई है तब यह बोली कि यहां नहीं आई है। 20 नवंबर.2025 को बहन के घर नवाटोला आई तो भतीजा बताया कि पिता अशोक रजक मम्मी को मारकर कुआं में डाल दिया है, 18 नवंबर.2025 के रात्रि में पिता मम्मी को मार रहा था छोटा भाई मना किया तो उसको भी मारपीट किए जो घर से बाहर भागकर बाड़ी में छिपकर देख रहा था। मॉ को पिता ने डण्डा व सिलबट्टा से मारपीट कर जान से मारकर कुआं में डालकर पैरा से ढक दिया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना चांदनी पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी उड़ीसा से वापस अपने घर आया है जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी अशोक रजक पिता धरम साय उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम नवाटोला माझापारा, थाना चांदनी को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि खाना नहीं बनाने की बात को लेकर आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर शव को कुआं में डालकर पैरा से ढकना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व सिलबट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक मुकेश साहू, भुनेश्वर पाटले, आलोक सिंह, मंजीत कुमार व रूपदेव राजवाड़े सक्रिय रहे।






















