बलरामपुर/राजपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 अंबिकापुर से रामानुजगंज सड़क की बदहाल स्थिति और विभागीय उदासीनता से क्षुब्ध होकर राजपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीणों ने 11 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नागरिकों ने कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज के नाम राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए आवश्यक अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है।

आवेदन में बताया गया कि एनएच-343 के अंबिकापुर से रामानुजगंज मार्ग की हालत अत्यंत खराब है। सड़क के जर्जर होने, बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर उभरती धूल एवं प्रदूषण से स्थानीय नागरिकों, और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नागरिकों ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तथा पेड़ों की कटाई एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी हो जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई या उचित पहल नहीं की गई, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। कई बार मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

जनहित एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नागरिकों ने निर्णय लिया है कि 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से राजपुर नवकी मोड़ में धरना-प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करने को बाध्य हैं। आवेदन की प्रति थाना प्रभारी राजपुर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।नागरिकों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस आंदोलन के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान करें, ताकि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी समस्या को दर्ज करा सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!