मुंबई:  सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फाइनल रिजल्ट आ गया है। इस सीजन के हाई-वोल्टेज ड्रामा और रणनीतिक मुकाबले के बीच कानपुर के गौरव खन्ना ने बाजी मार ली। उन्होंने फरहाना भट्ट को कड़े मुकाबले में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जनता ने गौरव को सबसे ज्यादा वोट देकर विजेता चुना।

टॉप-2 में पहुंचे दोनों कंटेस्टेंट्स ने पूरे सीजन अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई, लेकिन शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच के दम पर गौरव ने गेम को निर्णायक मोड़ दिए।टीवी इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक समय का अनुभव रखने वाले गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया, लेकिन अभिनय की चाह उन्हें मुंबई लाई। भाभी, कुमकुम, CID चंद्रकांता सहित कई टीवी शोज में उन्होंने अपनी पहचान बनाई।साल 2021 में अनुपमा में अनुज कपाड़िया के किरदार ने उन्हें स्टारडम दिलाया और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवॉर्ड भी मिला।

बिग बॉस 19 में गौरव की रणनीति ‘साइलेंट बट डेडली’ साबित हुई। बिना विवादों में पड़े, कम बोलकर और हर चाल पर नजर रखते हुए उन्होंने अपनी सूझबूझ से कई टास्क जीते। घर के सदस्यों ने उन्हें कई बार “गेम प्लानर” और “चालाक खिलाड़ी” का टैग भी दिया।इस शांत लेकिन तीक्ष्ण रणनीति ने ही आखिरकार गौरव को इस सीजन का चैंपियन बना दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!