CG News: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर नक्सल खात्मे की ओर बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बीजापुर में नक्सली घटना देखी गई. यहां नक्सलियों ने व्यापारी को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. ठेकेदार के सहयोगी भागकर बीजापुर के इरापल्ली कैम्प पहुंचा. यहां उसने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि बंधक बनाए गए ठेकेदार का नाम इम्तियाज अली है.

अपहरण के पीछे की वजह का पता नहीं लग सका

पुलिस का कहना है कि अपहरण के पीछे ठेकेदार से पैसों या हथियारों की मांग हो सकती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने जनता शांति बनाए रखने और ना घबराने की अपील की है. पुलिस अफवाहों पर ध्यान ना देने और संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने के लिए कहा है.

सुरक्षा बलों की जंगलों में गश्त

वहीं घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर आ गए हैं. सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जंगली इलाके में सघन गश्त कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैक्स की भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस कारोबारी के साथी की मदद से आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ कर रही है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!