

अंबिकापुर/ सूरजपुर: सरगुजा में अवैध कोयला कारोबार एक बार फिर तेज हो गया है। लखनपुर और उदयपुर इलाके में कोयला तस्करों की सक्रियता बढ़ने के बाद पुलिस ने मोर्चा कस दिया है। इसी कड़ी में उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोतका जमटी पारा इलाके के जंगल किनारे से करीब 3 टन अवैध कोयला जब्त किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कोयला माफिया ईंट भट्ठों में खपाने के लिए जंगलों में अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे, साथ ही कोल माइंस से चोरी की भी आशंका जताई गई है। तस्करी को अंजाम देने के लिए माफिया ग्रामीणों को ढाल बनाकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार बिश्रामपुर, भटगांव, राजपुर और प्रतापपुर इलाके में कोयला माफियाओं की गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। लगातार शिकायतों के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई को सख्त कर दिया है।
इधर सरगुजा रेंज के आईजी ने माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं, और साफ कहा है कि अवैध कोयला तस्करी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।






















