तखतपुर : में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब घोरामार के फेकूबांध में तखतपुर में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। पानी में शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटा पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि युवक के शरीर पर पत्थर बांधा गया था, जिससे यह अंदेशा मजबूत होता है कि उसे हत्या कर बांध में फेंका गया होगा। यह तथ्य मामले को और गंभीर बनाता है और पुलिस की जांच को हत्या की दिशा में आगे बढ़ाता है।

कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि युवक के शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाया जा रहा है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। साथ ही आसपास के गांवों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाने का काम भी जारी है, ताकि जल्द से जल्द मृत युवक की पहचान की जा सके।

तखतपुर में युवक का शव मिलने के इस मामले ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जुटाए गए सबूतों के आधार पर मामले की दिशा जल्द साफ हो जाएगी। फिलहाल मामले की जांच तेजी से जारी है और पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!