Raipur News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल पुलिस रिमांड पर हैं। न्यायालय ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा है। इसी दौरान उन्हें एक बड़ी पारिवारिक जिम्मेदारी निभानी पड़ी। अपनी मां के निधन की सूचना मिलने के बाद अमित बघेल को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव ले जाया गया, जहां पूरी पुलिस टीम सुरक्षा के साथ मौजूद रही।

अमित बघेल को हाल ही में विभिन्न मामलों में कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अदालत ने पुलिस को तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दी, ताकि मामले से जुड़े तथ्यों की पूछताछ और जांच आगे बढ़ सके। रिमांड अवधि में भी पुलिस ने उन्हें मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी, जो मानवीय आधार पर लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल भावनात्मक हो गया। पुलिस ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। अंतिम संस्कार के बाद उन्हें दोबारा पुलिस हिरासत में ले लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ का दायरा बढ़ाया जाएगा। जिन मुद्दों को लेकर जांच चल रही है, उनमें कई संवेदनशील पहलू शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अमित बघेल के लिए भावनात्मक संदेश साझा करते हुए न्याय की मांग की है।

अमित बघेल पुलिस रिमांड से जुड़ा यह मामला अभी भी चर्चा में है, और पुलिस आने वाले दिनों में आगे की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!