

सूरजपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में धान के अवैध क्रय–विक्रय पर कठोर निगरानी की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान खपाए जाने की आशंका पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसील सूरजपुर क्षेत्र में दो स्थानों से अवैध धान जप्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान मुंशीपाल सिंह द्वारा ग्राम लटोरी में स्थित किसान क्रांति दुकान से 200 बोरी (लगभग 80 क्विंटल) तथा जयंत कुमार जायसवाल द्वारा ग्राम करवां में स्थित गोदाम परिसर से 109 बोरी (लगभग 43.60 क्विंटल) धान राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जप्त किया गया।
जब्त किए गए धान एवं संबंधित वाहन पर छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि अब तक की गई कार्रवाई के अनुसार जिले में कुल 35 प्रकरण दर्ज कर 2697 क्विंटल धान जप्त किया गया है। कलेक्टर श्री जयवर्धन के निर्देशन में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध धान क्रय–विक्रय एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है।






















