

जशपुर: जशपुर पुलिस ने सरहदी क्षेत्रों में धान कोचियों पर अपनी कड़ी निगरानी जारी रखते हुए एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुरुवार देर रात अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दो ट्रक और एक पिकअप से कुल 520 बोरी में 238 क्विंटल अवैध धान जप्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख 1 हजार 400 रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरटोली से जा रहे ट्रक (JH 07-L-4320) को पकड़ा गया, जिसमें 200 बोरी में 100 क्विंटल धान लोड था। ड्राइवर सुखदेव चौहान कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।इसी तरह कुनकुरी पुलिस ने ट्रक (CG 14-MR-6997) से 250 बोरी में 100 क्विंटल धान बरामद किया। ट्रक ड्राइवर जमीर अंसारी धान को जशपुर से लाने की बात कह रहा था, लेकिन पुलिस को संदेह है कि धान झारखंड से लाया गया था।उधर कोल्हेनझरिया चौकी पुलिस ने उड़ीसा से ग्रामीण रास्ते से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे एक पिकअप (CG 13-AF-1379) से 70 बोरी में 38 क्विंटल धान पकड़ा।सभी वाहनों व धान को जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अवैध धान परिवहन पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और सरहदी क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी गई है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






















