भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र सुरक्षा को लेकर प्रबंधन ने बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में कार्यस्थल पर हुई मृत्यु और कर्मचारियों के चोटिल होने जैसी गंभीर घटनाओं ने संयंत्र के शीर्ष नेतृत्व को सतर्क कर दिया है। इसी के मद्देनज़र प्रबंधन ने दोहराया है कि असुरक्षित कार्य और असुरक्षित कार्यप्रणाली के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी सख्ती से लागू रहेगी।

हाल की दुर्घटनाओं की गंभीरता और सुरक्षा चूक को ध्यान में रखते हुए कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। सिंटर प्लांट–3 के महाप्रबंधक शंकर मोरी और ऊर्जा प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक सुब्रमनी रमनी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, ऊर्जा प्रबंधन विभाग के कार्यपालक प्यारेलाल देशमुख और विनय कुमार को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। वहीं, प्लेट मिल के महाप्रबंधक सुधाकर और पद्नाभन को एडवाइजरी नोट जारी करते हुए बेहतर सुरक्षा पालन के निर्देश दिए गए हैं।

प्रबंधन का कहना है कि प्रत्येक घटना का मूल कारण विश्लेषण कर लिया गया है, ताकि सभी तथ्यों का मूल्यांकन कर सुधारात्मक और निवारक उपाय प्रभावी रूप से लागू किए जा सकें। संबंधित विभागों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

संयंत्र प्रबंधन ने साफ कहा है कि सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाना संगठन के हर स्तर की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी तरह की लापरवाही, असावधानी या असुरक्षित व्यवहार अब सख्ती से dealt किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!