

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह (पुलिस) विभाग ने राज्य के 36 अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर्ग वेतनमान प्रदान करने का आदेश जारी किया है। यह पदोन्नति राज्य शासन की छानबीन समिति की 18 नवंबर 2025 को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर दी गई है। आदेश मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर की ओर से जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार, सूचीबद्ध सभी अधिकारियों को वेतनमान रुपये 37400–67000, ग्रेड पे 8700 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-15) में पदोन्नत किया गया है। सभी अधिकारियों के लिए वेतनमान प्रभावी तिथि 01 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
























