
धमतरी: धमतरी में खुद को ACB अधिकारी बताकर एक घर में घुसकर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना 25 नवंबर को रुद्री थाना क्षेत्र के सोरम गांव में हुई थी। आरोपियों ने एक लैपटॉप और आठ मोबाइल लूटे थे। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर को तीन युवक सोरम गांव के एक घर में घुसे थे। उन्होंने खुद को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) का अधिकारी बताया और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वे एक लैपटॉप और आठ मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ संदिग्धों की पहचान हुई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस ने लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस ने धमतरी के रहने वाले रामचंद्र देवांगन (40) और कोरिया के रहने वाले नागेंद्र पटेल (36) को गिरफ्तार किया है। जबकि कोरिया का साथी हितेश सिंह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।इस मामले में CSP अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से पैसे की मांग भी की थी और उन्हें रायपुर में मिलने के लिए कहा था। पुलिस इस पहलू पर भी आगे की जांच कर रही है।






















