

बलरामपुर/राजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी शुरू होते ही बलरामपुर जिला प्रशासन अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर सख्त कार्रवाई में जुट गया है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार केवल वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित करने तथा कोचियों-बिचौलियों पर रोक लगाने के लिए सभी निगरानी दलों, नोडल अधिकारियों और राजस्व अमले को सतत कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर और खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े के द्वारा अनुविभाग राजपुर अंतर्गत ग्राम ककना में अंशिका जनरल स्टोर में अवैध रूप से भंडारित 44 बोरी धान को जप्त कर सुपुर्द किया गया। मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जिले में अवैध धान की आवक रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार निगरानी एवं कार्रवाई कर रही हैं। प्रशासन ने कहा है कि कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अनियमितता की जानकारी होने पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।






















