अंबिकापुर: शहर के प्रमुख व्यवसायिक इलाकों और रिंग रोड पर अवैध पार्किंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने सख्ती बरतने की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल  के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आम नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस ने विशेष अपील जारी की है।

पुलिस के अनुसार, शहर के प्रमुख भीतरी मार्गों पर चारपहिया वाहनों की अवैध व बेतरतीब पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। इससे आम लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। पुलिस टीम द्वारा लगातार वाहन चालकों को अपील कर जागरूक किया जा रहा है कि वे अपनी गाड़ियां नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल या निकटतम प्राइवेट पार्किंग में ही खड़ी करें। फुटपाथों पर चारपहिया वाहन खड़ा करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपील के बावजूद यदि कोई वाहन चालक अवैध पार्किंग करता पाया जाता है, तो मौके पर ही व्हील लॉक लगाने और कड़ी चालानी कार्रवाई की जाएगी। यही नियम रिंग रोड पर भारी वाहनों की पार्किंग पर भी लागू होगा। रिंग रोड पर खड़े ट्रक और बसों पर अब तुरंत लॉक कार्रवाई कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

अवैध पार्किंग को यातायात अव्यवस्था की मुख्य वजह बताते हुए पुलिस ने दुकानदारों और व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की है। उनसे कहा गया है कि वे अपने ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर गाड़ी लगाने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध न हों।

पुलिस ने रिंग रोड के आसपास वाहन रिपेयरिंग कराने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि सुधार कार्य हेतु लाई गई गाड़ियों को मुख्य सड़क पर खड़ा न करें। ट्रकों को सुधार के बाद केवल ट्रांसपोर्ट नगर और बसों को बस स्टैंड में ही पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल

अम्बेडकर चौक : पीजी कॉलेज, सर्कस मैदान, बीटीआई मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज

गांधी चौक : गांधी स्टेडियम, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कला केंद्र मैदान
आकाशवाणी चौक : नवापारा चर्च मैदान, गांधी स्टेडियम
देविगंज रोड : निशांत मेडिकल, चित्रमंदिर
गुदरी बाजार/संगम चौक : केंद्रीय सहकारी बैंक के सामने
थाना चौक : मल्टीपरपज स्कूल, नगर निगम स्कूल
जयस्तंभ/कादंबि चौक : बरेजपारा
ब्रह्म मंदिर/अग्रसेन चौक : पुराना बस स्टैंड, अस्तबल पार्किंग
ट्रकों के लिए : ट्रांसपोर्ट नगर
बसों के लिए : बस स्टैंड

पुलिस ने आम नागरिकों से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग की अपील दोहराई है और कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई तय है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!