CG News: छत्तीसगढ़ में 26 और 27 नवंबर को होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरों से चल रही है. इस कांफ्रेंस में देशभर के साढ़े पांच सौ अफसर शामिल होंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. वहीं इसके चलते IIM रायपुर के छात्रों को 7 दिन की छुट्टी दे दी गई है.

IIM रायपुर के छात्रों को दी गई 7 दिन की छुट्टी
DGP-IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरो पर चल रही है. वहीं PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं इसी के चलते IIM रायपुर के करीब 750 छात्रों को 7 दिन की छुट्टी दी गई है. IIM रायपुर के छात्र अब घर रवाना हो रहे हैं.

DGP-IG कॉन्फ्रेंस जुटेंगे साढ़े पांच सौ अफसर
साथ ही रुकने वाले स्थानों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी. राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की 5 कंपनी को ड्यूटी में उपलब्ध कराया जाएगा. 28 से 30 नवंबर तक होने वाले सम्मेलन स्थल पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही आईबी की टीम तैनात रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के जिम्मे रहेगी. केंद्रीय फोर्स के जवान सहयोगी की भूमिका में रहेंगे.

कल पहुंचेगी एसपीजी की टीम
तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. उनके प्रवास के पहले एसपीजी की टीम सुरक्षा की जांच करने के लिए 25 नवंबर को रायपुर पहुंचेगी. एसपीजी टीम एयरपोर्ट से लेकर सम्मेलन स्थल, रुकने के स्थान, प्रदेश भाजपा कार्यालय और संभावित मागों की जांच करेगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!