MP News: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में कबड्डी की नेशनल प्लेयर को एक्सपायर्ड सलाइन देने के मामले में अस्पताल प्रबंधन में कार्रवाई की है. पांच सदस्यीय समिति ने जांच के बाद रिपोर्ट दी. इस रिपोर्ट में लापरवाही की बात स्वीकार की गई है. इसी के आधार पर नर्सिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही दो अन्य नर्सों पर भी कार्रवाई की गई है.

एक नर्स की वेतन वृद्धि रोकी गई
सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि जांच समिति ने नर्सिंग ऑफिसर आसमां अंजूम को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा दो नर्सों पर भी कार्रवाई की गई है. नर्स नैना गौतम की वेतन वृद्धि रोक दी गई है और नर्स एंजलिना विल्फेड के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है.

‘मरीजों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं’
एमवाय अस्पताल में डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने बताया कि मरीजों के साथ खिलवाड़ के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जो भी दोषी हैं, उन पर एक्शन लिया गया है. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. दरअसल, घटना सामने आने के बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने 5 सदस्यीय समिति गठित की. इसने अपनी प्राइमरी रिपोर्ट में पुष्टि की कि मरीज को एक्सपायर्ड दवा दी गई थी.

क्या है पूरा मामला?
कबड्डी की नेशनल प्लेयर 27 साल की रोशनी सिंह को 12 नवंबर को एसाइटिक फ्लुइड की समस्या होने के बाद अस्पताल के वार्ड क्रमांक 21 में भर्ती कराया गया था. पीड़ित महिला के पति सागर सिंह ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी को एक्सपायरी दवा दी गई. उन्होंने बॉटल का वीडियो भी बना लिया था.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!