Basti Murder Case ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। शादी के सिर्फ सात दिन बाद दुल्हे अनीस की हत्या कर दी गई और जब पुलिस ने जांच की, तो सामने आया कि इस साजिश के पीछे उसकी नई-नवेली दुल्हन रुखसाना और उसका प्रेमी रिंकू ही थे। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पूरे जिले में दहशत फैल गई है।

13 नवंबर को अनीस और रुखसाना की शादी गोंडा में बड़े धूमधाम से हुई थी। अनीस मुंबई में रहता था और निकाह के लिए गांव आया था। शादी के बाद जब रुखसाना बस्ती पहुंची, तो उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी। दरअसल, Basti Murder Case की जांच में सामने आया कि रुखसाना पिछले चार साल से रिंकू के साथ रिश्ते में थी और वह इस शादी के खिलाफ थी। घरवालों के दबाव में शादी तो हो गई, लेकिन उसने जल्द ही प्रेमी से संपर्क किया।

रिंकू और उसके दोस्त शिव ने मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई। दोनों रात में रुखसाना के ससुराल पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने अनीस को बाहर बुलाकर गोली मार दी। परिजनों ने तुरंत उसे अयोध्या के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया। रिंकू, शिव और रुखसाना को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि रुखसाना आरोपों से इनकार कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!