अंबिकापुर: सरगुजा जिले  के लखनपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया है। आरोपियों में दो महिला आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार घटना 06 सितंबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे की है, जब  लोखन राम अपने भाटी एमपीई मुकेश्वर को गणेश पंडाल से लेकर घर लौट रहा था। तभी झवरपारा के मुकेश दास, शिवलाल, उमेश कुमार, एतवार साय समेत अन्य आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्का व डंडे से हमला कर दिया।मामले को शांत कराने पहुंचे प्रार्थी के बड़े पिताजी मोहित राम राजवाड़े पर भी आरोपियों ने एक राय होकर हमला कर सिर में गंभीर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव में मुकेश्वर को भी चोटें आईं। घटना को आसपास के लोगों ने भी देखा।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 209/25 धारा 296(ख), 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान सीटी स्कैन रिपोर्ट में मोहित राम की सिर की चोट गंभीर व मृत्यु सम्भाव्य प्रकृति की पाई गई, जिसके आधार पर धारा 109 बीएनएस जोड़ी गई।

पुलिस ने आरोपियों मुकेश कुमार (36), शिवलाल दास (45), उमेश कुमार (27), एतवार साय (58) सहित दो महिला आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां सभी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। सबूत मिलने पर पुलिस ने 3(5) बीएनएस हटाकर मामले में धारा 190 व 191(3) बीएनएस जोड़ी।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक के.के. यादव, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े और चित्रसेन प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!