गरियाबंद। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो  बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानीको 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई तब की गई जब शौचालय निर्माण कार्य के फाइनल बिल जारी करने के एवज में इंजीनियर ने ठेकेदार से कुल 1 लाख 30 हजार रुपए की मांग की थी।

चार महीने से चल रही थी रिश्वतखोरी की मांग

शिकायतकर्ता और ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने बताया कि लगभग 4 माह पहले इंजीनियर ने पुराने शौचालय निर्माण फाइलों की जांच करते हुए बचत राशि करीब ढाई लाख रुपये बताई और उसका 50 फीसदी यानी 1 लाख 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग लिए। ठेकेदार द्वारा सामान्य कमीशन पर फाइनल बिल जारी करने की गुहार लगाने के बावजूद इंजीनियर अपनी मांग पर अड़ा रहा।

कार की डिक्की में रखवाए 30 हजार, एसीबी ने तुरंत दबोचा

मामले की शिकायत एसीबी से होने के बाद टीम ने ठेकेदार के साथ मिलकर जाल बिछाया। गुरुवार को इंजीनियर ने अजय गायकवाड़ को साईं गार्डन के पास बुलाया और अपनी कार के अंदर बिठाकर रिश्वत की पहली किस्त 30 हजार रुपये कार की डिक्की में रखने को कहा।
जैसे ही ठेकेदार ने पैसे रखे, एसीबी टीम ने घेराबंदी कर इंजीनियर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम उसे नगर पालिका कार्यालय लेकर पहुंची और शौचालय निर्माण फाइलों की जांच भी की।

ठेकेदार को आगे की प्रक्रिया की चिंता

प्रार्थी अजय गायकवाड़ ने कहा कि वह पहले ही काम में घाटा खा चुका है और अब ढाई लाख रुपये की बचत राशि निकालने में और कितनी परेशानी आएगी, इसे लेकर चिंतित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!