बलरामपुर/राजपुर। सोशल मीडिया में वायरल हुए भ्रामक खंडन पत्र विवाद में अब नया स्पष्टीकरण सामने आया है। संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के स्टेट हेड अभिषेक सोनी द्वारा पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सहित कई विभागों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद, शिक्षिका दीपिका सिंह ने नया हस्तलिखित स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है।

पत्र में दीपिका सिंह ने लिखा है कि उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुपों में प्रसारित समाचार से पता चला कि “शालेय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई राजपुर के महिला मोर्चा अध्यक्ष पद” पर नियुक्त किया गया है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पत्रकार के समाचार का खंडन नहीं किया गया है जबकि नियुक्ति का खंडन कर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को पत्र लिखा है। उन्होंने स्वीकार किया कि यदि इस कारण पत्रकार अभिषेक सोनी को मानसिक पीड़ा या असुविधा हुई है, तो वे इसके लिए खेद प्रकट करती हैं। साथ ही भविष्य में भी सहयोग स्नेह पूर्ववत प्राप्त होता रहे इसी अपेक्षाओं के साथ पत्रकार के मीडिया समूह के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।


ज्ञात हो कि 17 नवंबर को शालेय शिक्षक संघ, बलरामपुर द्वारा जारी आधिकारिक नियुक्ति पत्र के आधार पर नई ब्लॉक इकाई गठन संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद दीपिका सिंह द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किए गए बिना पत्र क्रमांक व बिना प्रक्रिया वाले “खंडन पत्र” को अभिषेक सोनी ने झूठा, भ्रामक और मानहानिकारक बताते हुए कानूनी, प्रशासनिक और विभागीय कार्रवाई की मांग की थी।

नया स्पष्टीकरण सामने आने के बाद पत्रकारों ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए कहा है कि भविष्य में किसी भी असहमति का समाधान आधिकारिक प्रक्रिया से ही किया जाना चाहिए जिससे कि किसी भी प्रकार के भ्रम और विवाद की स्थिति निर्मित ना हो।

स्पष्टीकरण पत्र शिक्षिका द्वारा स्वयं प्रदान किया गया है और यह उनके हस्तलिखित मूल दस्तावेज़ पर आधारित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!