Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, जशपुर समेत पांच जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है, तापमान में लगातार हो रही गिरावट से ठंड का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 3 से 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के तापमान में इसी तरह की गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड का असर बढ़ता जाएगा. सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग जिलों में भी बुधवार को शीतलहर का अलर्ट रहने की संभावना जताई गई है.

सुबह और शाम के वक्त कोल्ड वेव की शुरुआत होने की वजह से अब लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में गुरूवार को भी सुबह से कोहरे का असर देखा गया और अब दोपहर के वक्त भी हल्की ठंड का एहसास शुरू हो गया है.

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने पांच जिले कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़, जशपुर और बिलासपुर जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, रायगढ़ में भी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड के बीच अलाव का सहारा लिया जा रहा है.

ठंड का टूटा रिकार्ड
छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, दुर्ग मैदानी क्षेत्रों में सबसे ठंडा रहा, रात का तापमान 10.8 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है, इसी तरह रायपुर में भी नवंबर में नौ साल बाद तापमान 13 डिग्री तक तापमान पहुंच गया.

मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग सबसे ठंडा बना हुआ है, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री पहुंच गया है, जो पिछले 10 सालों में सबसे कम है, वहीं पेंड्रा मरवाही में भी तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!