बलरामपुर/राजपुर। एसडीएम देवेंद्र प्रधान के निर्देश पर नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर ने  बघिमा चाची मोड़ के पास अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो टीपर वाहनों को पकड़कर जब्त किया। दोनों वाहन बिना वैध दस्तावेजों के रेत का परिवहन कर रहे थे। कार्रवाई के बाद दोनों टीपर वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए बरियों चौकी को सुपुर्द किया गया।

जानकारी के अनुसार जब्त टीपर नंबर क्रमांक CG15 EF 6650 है, ड्राइवर विष्णु यादव, निवासी सापड़ा (धौरपुर) परसवार कला से सापड़ा, धौरपुर की ओर रेत लेकर जा रहा था जिसका वाहन मालिक शिव प्रसाद है। दूसरा जब्त ‘सोल्ड’ टीपर वाहन का चालाक  कमेश्वर, निवासी खूखरी , परसवार से घंटगांव की ओर रेत परिवहन कर रहा था जिसका वाहन मालिक रामरूप यादव है। दोनों अवैध रेत परिवहन करते वाहनों को जब्त कर बरियों चौकी को सुपुर्द किया गया।

प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन एवं रेत परिवहन पर रोक लगाने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है तथा भविष्य में भी ऐसे प्रकरणों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासनिक टीम ने स्पष्ट किया कि अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!