रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां बिलासपुर हाइवे में खरसिया के चोढा चौक के पास एक हादसा हुआ है। चोढा चौक में ट्रक ने एक सद्भावना बस को टक्कर मार दिया है। जिसकी टक्कर से बस पलट गई।मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों को गंभीर चोट लगी है और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, यह बस खरसिया से छाल जा रही थी। हादसे में घायल लोगों को खरसिया के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। बस में करीबन 40 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची।वहीं दो दिन पूर्व ही रायगढ़ जिले में यात्री बस और ट्रक की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। पूर्णा बस में सवार 15 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस रायगढ़ से कापू जा रही थी। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

तोलमा से रायगढ़ जा रही थी सितारा बस मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच यह घटना हुई है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस रोड से फिसलकर खेत में गिर गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर तमनार पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!