

अंबिकापुर: राष्ट्रपति के आगमन होने वाले PG कॉलेज मैदान, अंबिकापुर आगमन को देखते हुए शहर भर में सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से सरगुजा पुलिस ने सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष ट्रैफिक डायवर्सन लागू कर दिया है। महत्वपूर्ण मार्गों पर आवाजाही को नियंत्रित करते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक रूट जारी किए हैं, ताकि शहर में वाहन संचालन सुचारू बना रहे।

पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो प्रमुख मार्गों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इसमें पहला मार्गआकाशवाणी चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट नंबर-1 (रिंग रोड) तक तथा दूसरा घड़ी चौक से किसान राइस मिल मोड़ मेन रोड तक शामिल है। इन दोनों मार्गों पर आम नागरिकों एवं सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे पूर्व निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचें।

मनेन्द्रगढ़ रोड एवं बनारस रोड की ओर से आने वाली यात्री बसें एवं चार पहिया वाहन साईं मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ (मासूम अस्पताल) और रिंग रोड के रास्ते से शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचेंगे। इसी तरह बलरामपुर रोड व प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहनों को रिंग रोड के जरिए प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारत माता चौक होते हुए बस स्टैंड की ओर डायवर्ट किया गया है।
वहीं रायगढ़ रोड तथा बिलासपुर रोड से आने वाले वाहनों को रिंग रोड से भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, गंगापुर मोड़ होते हुए माखन विहार तिराहा और MG रोड की ओर भेजा जाएगा। यह रूट व्यवस्था राष्ट्रपति की सुरक्षा एवं शहर की यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार का जाम या अव्यवस्था न हो।
इसके अलावा भारी वाहनों पर भी सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि आम नागरिकों की सुविधा और आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन तथा अन्य आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को बिना रोक-टोक शहर में आने-जाने की अनुमति रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से संयम और सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इन दिशा-निर्देशों का पालन कर नागरिक राष्ट्रपति के आगमन के अवसर पर शहर में व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर पार्किंग व्यवस्था
एमजी रोड व बनारस रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-1 किसान राइस मिल मैदान पार्किंग स्थल है। VIP कारकेट (माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अतिवरिष्ठ अधिकारी) के वाहनों हेतु P-2 राजमोहिनी भवन गेट पार्किंग स्थल है। उपमुख्यमंत्री के कारकेट वाहनों हेतु P-3 राजमोहिनी भवन के पीछे बाउंड्री वॉल पार्किंग स्थल है। अन्य मंत्रीगणों के कारकेट वाहनों हेतु P-4 राजमोहिनी भवन के पीछे मैदान पार्किंग स्थल है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले नर्तक दल, प्रदर्शनी मेले में लगे स्टाफ, राष्ट्रगान समूह, पंडो समूह, फोटो सेशन समूह व रायगढ़-बिलासपुर एवं घड़ी चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-5 पॉलिटेक्निक मैदान पार्किंग स्थल है। रिजर्व पार्किंग P-6 कलाकेन्द्र मैदान रहेगा।बनारस रोड की ओर से आने वाले दो पहिया वाहनों हेतु P-7 TCPC पार्किंग स्थल है। बनारस रोड की ओर से आने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु P-8 आलोक दुबे का प्लाट पार्किंग स्थल है। ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों हेतु P-9 BTI मैदान पार्किंग स्थल है। VIP सेक्टर व मीडिया सेक्टर में बैठने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु P-10 सर्कस मैदान पार्किंग स्थल है। बलरामपुर व प्रतापपुर, गोधनपुर मोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-11 सेंट जेविएर्स पार्किंग स्थल है। गोधनपुर मोड से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-12 नवापारा मैदान चर्च के सामने पार्किंग स्थल है।






















