बलरामपुर: जिले के प्रवास पर आए आयुक्त, नगर एवं ग्राम नियोजन, आयुक्त, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड व जिले के प्रभारी सचिव  अवनीश शरण ने रविवार की शाम विभिन्न आवासीय संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह, प्रयास आवासीय विद्यालय तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय का अवलोकन कर वहां की शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम प्रभारी सचिव शरण पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने जानकारी दी कि वर्ष 2017 में लगभग 20 विद्यार्थियों से प्रारंभ हुआ यह संस्थान आज 100 बालक और 100 बालिकाओं तक विस्तृत हो चुका है। यहां के छात्र लगातार प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों में प्रवेश ले रहे हैं। सचिव श्री शरण ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, विषय-रुचि, समझ क्षमता और शिक्षण पद्धति के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर देते हुए अपनी शैक्षणिक प्रगति साझा की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सरल भाषा में कर्तव्य, अनुशासन और लक्ष्यबद्धता का महत्व भी समझाया।

उन्होंने प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम की जानकारी लेते हुए खेल गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेल क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संबंधित अधीक्षक को छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच नियमित करने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम पहुंच भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों के कक्षों में पहंुच विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा कर विषय वार प्रश्न भी पुछे, विद्यार्थियों ने सचिव द्वारा पुछे गये प्रश्नों का सहज और संतोषजनक जवाब दिया।

प्रयास आवासीय विद्यालय में व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

तत्पश्चात प्रभारी सचिव ने प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या तथा शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी सचिव ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें, भविष्य में उनके सामने बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाएं।

एकलव्य विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ किया रात्रि भोजन

निरीक्षण के उपरांत सचिव  शरण एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रसोई कक्ष का निरीक्षण किया और भोजन तैयार करने की प्रक्रिया, साफ-सफाई, खाद्यान्नों की गुणवत्ता तथा मेन्यू की नियमितता के बारे में विस्तृत जानकारी ली। रसोई कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर रात्रि भोजन किया। भोजन के दौरान छात्रों ने पढ़ाई, खेलकूद, दिनचर्या और भविष्य की तैयारियों को लेकर सहज और खुलकर बातचीत की। सचिव ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर प्रयास के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता,  चेतन बोरघरिया, सहायक आयुक्त  समीक्षा जायसवाल, संबंधित आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अधीक्षक मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!