सूरजपुर।जिले में देर रात तक तेज ध्वनि में डीजे और साउण्ड बाक्स बजाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते रात विश्रामपुर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के तेज आवाज में साउण्ड बाक्स बजाने की सूचना पर पुलिस ने साउण्ड बाक्स और एम्पलीफायर को जब्त कर साउण्ड सिस्टम संचालक एवं तेज ध्वनि से साउण्ड बाक्स बजाने वाले के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों को डीजे संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर डीजे व साउण्ड सिस्टम का उपयोग के लिए अनुमति लेने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग से आमजनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित कराने तथा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर के द्वारा क्षेत्र के डीजे संचालकों व गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जनहित में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सख्त हिदायत दी थी कि विधिवत् अनुमति लेकर और तय वक्त में ही डीजे और साउण्ड बाक्स का उपयोग किया जाए और किसी भी स्थिति में तय वक्त के बाद तेज ध्वनी से डीजे व साउण्ड बाक्स न बजाने की हिदायत दी थी।

दिनांक 15-16 नवम्बर 2025 की दरम्यिानी रात्रि में थाना विश्रामपुर पुलिस रात्रि गश्त पर थी इसी बीच सूचना मिली कि ग्राम तलवापारा में तेज ध्वनि से साउण्ड बाक्स बजाया जा रहा है जिससे आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति के तेज आवाज से साउण्ड बाक्स बजाते पाए जाने पर 2 नग साउण्ड बाक्स व 1 नग एम्पलीफायर जप्त कर गुड्डू खुलेखीन देवांगन उम्र 46 वर्ष निवासी तलवापारा तथा साउण्ड सिस्टम संचालक विशाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर थाना विश्रामपुर के विरूद्ध धारा 4, 5, 15(1) कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।

तेज ध्वनि से डीजे बजाने की दे सूचना

सूरजपुर पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि डीजे बजाने के पूर्व विधिवित् अनुमति लेकर तय वक्त तक ही डीजे व साउण्ड बाक्स का उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन कर बिना अनुमति, तय वक्त के बाद तेज गति से डीजे बजाने वालों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का दुरूपयोग कर तेज साउण्ड का उपयोग करने वालों की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 पर दे ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!