

अंबिकापुर/सूरजपुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज उड़नदस्ता की टीम ने सूरजपुर में बड़ी कार्यवाही की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रेली निवासी रामबरत रवि अपने घर में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर बेच रहा है। सूचना उपरांत मौके पर तत्काल रामबरत के घर दबिश दी गई रामबरत के घर पहुंचने पर वह एक झोला लेकर घर से निकलकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा। पकड़े गए झोले की तलाशी लेने पर उसमें 100 नग REXOGESIC INJECTION व 100 नग AVIL INJECTION ज़ब्त किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रतापपुर न्यायालय में पेश किया
न्यायालय से जेल दाखिल किया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा नशीले इंजेक्शन के विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने से पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कुछ महीनो में नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर 26वीं बड़ी कार्रवाई है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।






















