जशपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक छात्रा से छेड़ छाड़ व दुष्कर्म के मामले में सख्त एक्शन लेते हुए प्रार्थियों की सूचना के बाउजूद, एफआईआर दर्ज करने में देरी करने पर घोर लापरवाही का परिचय देने वाले, सिटी कोतवाली जशपुर के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को रक्षित केंद्र जशपुर में सम्बन्ध किया गया है।  इस दौरान इसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीआई आशीष कुमार तिवारी के विरुद्ध प्राथमिक जांच भी संस्थित किया गया है, प्राथमिक जांच हेतु, एसडीओपी जशपुर चंद्र शेखर परमा को आदेश किया गया है। 07 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच पूर्ण कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर को प्रेषित करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि  प्रथम दृष्टिया, सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बालिका से दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में टीआई, सिटी कोतवाली के द्वारा देर से एफआईआर दर्ज करने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और उनके विरुद्ध प्राथमिक जांच हेतु एसडीओपी जशपुर को आदेशित किया गया है। मामले में पुलिस फरार आरोपी की पता साजी कर रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!