सूरजपुर: शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल देवनगर में बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू की स्मृति में रंगारंग बाल मेला का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया, जहां बच्चों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर विविध प्रकार के व्यंजन और सामग्री बेचकर अपनी प्रतिभा व निपुणता का प्रदर्शन किया।

मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा भेल, चाट, मूंगोड़ी, गुपचुप, चना चटपटी, मैगी, इडली, भजिया, पुड़ी-सब्जी, सूजी का हलवा, गाजर का हलवा, रसगुल्ला, खोवा, लस्सी और चनामुर्रा जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों में बच्चों ने न सिर्फ पाक-कला का परिचय दिया, बल्कि बिक्री और व्यवहारिक कौशल भी प्रदर्शित किए।

कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति विशेष सतर्कता बरती गई। सभी स्टॉलों में डस्टबिन, पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था रखी गई थी। मेले में शिक्षकगणों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संस्था के प्राचार्य एस.पी. निषाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि “बच्चों में किसी प्रकार की प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सीखने और आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए। बाल मेला बच्चों द्वारा बच्चों के लिए एक ऐसा मंच है, जिससे उनमें व्यावहारिक व व्यावसायिक कौशल का विकास होता है।

कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता मतेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को नमकीन-मिष्ठान वितरित किया गया। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को पेन भेंट किए गए।

इस मौके पर संजय कश्यप, प्रेमदास गुप्ता, मतेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, विजय कुर्रे, उमाकांत मिश्र, योगिता शर्मा, मालती टंडन, राजमुनी, प्रेमा, आदित्य दुबे एवं दिनेश कुमार प्रजापति सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!