

बलरामपुर/अंबिकापुर: बलरामपुर जिले में बीते वर्ष सितंबर 2024 में रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुई दिनदहाड़े डकैती के मामले में पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यवाही ने मिसाल कायम की है। इस बहुचर्चित लूटकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने कम समय में गिरफ्तार कर, न्यायालय में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसके परिणामस्वरूप सिर्फ 14 माह में ही आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
बलरामपुर पुलिस की इस उत्कृष्ट कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित कराने में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, सरगुजा स्वर्णकार समाज एवं सराफा एसोसिएशन सरगुजा के पदाधिकारियों ने आईजी दीपक झा का सम्मान किया।
आईजी कार्यालय में समाज के प्रतिनिधियों ने दीपक झा को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित।किया और बलरामपुर पुलिस के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में इतनी तेजी और अपराधियों को सजा दिलाना पुलिस के समर्पण और कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
इस दौरान डॉ. डी.के. सोनी (प्रदेश अध्यक्ष, स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन), राजेश सोनी (उपाध्यक्ष), अखिलेश सोनी(कोषाध्यक्ष), निलेश सोनी (सचिव, सरगुजा स्वर्णकार समाज), गोप सोनी, शालिग्राम सोनी, दीपक सोनी, नवनीत सोनी, तथा सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश सोनी हरिओम, हैप्पी सोनी, राजेश सोनी (गहना ज्वेलर्स)सहित अन्य सदस्य शामिल थे।






















