जशपुर: जशपुर जिले के थाना दुलदुला पुलिस ने तीन साल पुराने एक संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मामला वर्ष 2021 का है, जिसमें बिहार के आरोपी कुंदन राज ने एक नाबालिक बालिका से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मोबाइल पर वर्चुअल शादी रचाई थी। इसके बाद उसने वीडियो कॉल के जरिए सुहागरात मनाने के नाम पर अश्लील वीडियोबना लिया और उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बालिका को ब्लैकमेल किया।

ब्लैकमेलिंग की हद तब पार हो गई जब आरोपी कुंदन ने अपने साथी दिलीप चौहान को ‘सुहागरात’ के बहाने पीड़िता के पास भेजा और उसके साथ दुष्कर्म कराया, जिसे वह वीडियो कॉल पर देखता रहा। पीड़िता द्वारा मना करने पर आरोपी ने वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया, जिसके बाद मामला खुला।पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ  धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(N), 509(ब) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 और आईटी एक्ट की धारा 67(B)के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने वर्ष 2022 में मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार)से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका साथी दिलीप चौहान घटना के बाद से फरार था। आरोपी ने लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए गोवा तक भागने की कोशिश की, लेकिन अंततः कुनकुरी क्षेत्र से पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2021 में एक नाबालिक बालिका के साथ बिहार के एक आरोपी मोबाइल के जरिए नदोस्ती कर, वीडियो काल के माध्यम से की थी शादी, सुहागरात के नाम पर, वीडियो कॉल से बना ली थी अश्लील वीडियो, नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल करअपने साथी दिलिप चौहान से भी करवाया था, नाबालिक का दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, दूसरा आरोपी दिलीप चौहान, फरार था, जिसे कि पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!