अंबिकापुर।कांग्रेस पार्टी से निष्काषित पूर्व विधायक वृहस्पति सिंह के द्वारा कांग्रेस पार्टी, पार्टी के संगठन सृजन कार्यकम, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव जरीता लैतफलांग व सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावोदारों पर आधारहीन एवं अमर्यादित बयान देने के विरोध में आपराधिक मानहानि का  दर्ज करने लिए कोतवाली में ज्ञापन सौंपा।

जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि वृहस्पति सिंह जो कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी से रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक थे उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्काषित किया गया है। पार्टी व उसके नेताओं के विरुद्ध पुनः आधारहीन एवं अमर्यादित बयान दिया गया है। पूर्व विधायक वृहस्पति सिंह निरंतर आधारहिन बयान बाजी कर पार्टी एवं पार्टी के नेताओं की छवि को लाछिंत करते रहें हैं। पूर्व में भी उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस. सिंहदेव से जान का खतरा का बयान देकर सनसनी फेलाने की कोशिश की थी जिसके लिए उन्होंने सार्वजनिक माफी भी मांगी थी। इसी प्रकार से वृहस्पति सिंह ने कांग्रेस की पूर्व प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव शैलजा के विरुद्ध भी यह सार्वजनिक बयान दिया कि विधानसभा चुनाव की टिकट के बंटवारे के लिए उन्होंने उम्मीदवारों से पैसे लिए। इस बयान पर भी उन्होंने सार्वजनिक माफी मांगी थी। स्पष्ट है कि कांग्रेस से निष्काषित पूर्व विधायक पार्टी एवं पार्टी के नेताओं के विरुद्ध निरंतर आधारहीन एवं अमर्यादित बयानबाजी करते रहते हैं, जिससे पार्टी के साथ ही पार्टी नेताओं की छवि भी धूमिल होती है। अपनी आदत पर कायम रहते हुए वृहस्पति सिंह ने पुनः ऐसा बयान दिया है जिसके कारण पार्टी, पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम, आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग के साथ ही सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया से जुडे लोगों जिनमें प्रार्थी भी शामिल है कि मानहानि हुई है। सोशल मीडिया पर उनका एक वायरल बयान विभिन्न समाचार माध्यमों से प्राप्त हुआ है, जिसमें वे पार्टी के संगठन सृजन कार्यकम पर सवालिया निशान लगाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ कांग्रेस की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग पर सरगुजा संभाग के जिलों में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इस बयान में उन्होंने एकबार पुनः छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा पर विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है, जबकि इस आरोप के लिए वो सार्वजनिक माफी भी मांग चुके हैं। पार्टी की सचिव जरीता लैतफलांग पर वृहस्पति सिंह के द्वारा लगाए गए आधारहीन आरोप के कारण पार्टी नेतृत्व के द्वारा संगठन की मजबूती के लिए गंभीरता के साथ चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान को मलीन करने का प्रयास किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग जैसी कर्मठ और मेहनती महिला पदाधिकारी जिनकी कार्यशैली पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करती है। उनके प्रति घोर आपत्तीजनक है। वृहस्पति सिंह के इस बयान के कारण सरगुजा संभाग के विभिन्न जिले में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए लोकतांत्रिक ढंग से अपनी दावेदारी पेश करने वाले दावेदारों की साख को भी खंडित करती है। वृहस्पति सिंह के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी, पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव  जरीता लैतफलांग एवं सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावोदारों की आपराधिक मानहानि का अपराध दर्ज कर आवश्यक कारवाई की मांग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!