

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 117.190 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार यादव (उम्र 29 वर्ष), निवासी वंशराज बिगहा, थाना नासरिगंज, जिला रोहताश (बिहार) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर में हाईड्रोलिक ट्रॉली लगाकर, ट्रॉली के चेंबर में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर उत्तर प्रदेश की ओर बिक्री के लिए जा रहा है। इस पर थाना बसंतपुर पुलिस टीम ने बसंतपुर गेट के पास एमसीपी लगाकर वाहन की घेराबंदी की। कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार लाल रंग का ट्रैक्टर दिखा, जिसे रोककर तलाशी लेने पर ट्रॉली के चेंबर से 117.190 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 23 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रैक्टर की कीमत लगभग 2 लाख रूपए है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 204/2025 धारा 20 (बी) (ii) (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अन्य सहयोगियों की संलिप्तता की जानकारी दी है, जिनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्र.आर. पंकज पोर्ते, प्र.आर. हरिप्रसाद, आर. विवेक कुमार, आर. जनार्दन और आर. लक्ष्मण प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















