

अंबिकापुर: असम की राजधानी गोहाटी में आयोजित अटल भारत गौरव सम्मान समारोह में सरगुजा के जाने-माने अधिवक्ता एवं आरटीआई-पीआईएल एक्टिविस्ट डॉ. डी.के. सोनी को “बेस्ट आरटीआई एवं पीआईएल एक्टिविस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. नुमाल मोमिन एवं फिल्म अभिनेता अली खान के करकमलों से प्रदान किया गया।
डॉ. सोनी को यह सम्मान आरटीआई और जनहित याचिकाओं के माध्यम से पारदर्शिता, न्याय और सामाजिक समानता स्थापित करने के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया। उन्होंने अब तक 4500 से अधिक आरटीआई आवेदन और 18 जनहित याचिकाएं (PILs) दायर की हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के तीन महत्वपूर्ण मामले भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में डॉ. सोनी को एक निडर आरटीआई योद्धा और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आदिवासी समुदायों, गरीब मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। निःशुल्क पैरवी के माध्यम से उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंदों को न्याय दिलाया है। उनके प्रयासों से अब तक एक करोड़ से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो चुके हैं।
डॉ. सोनी के योगदान को देखते हुए अब तक उन्हें 47 राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुके हैं। उनके जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म DK” भी बन चुकी है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
समारोह में सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. सोनी ने कहा,“यह सम्मान मेरे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और जनहित के कार्यों को और अधिक गति देने की प्रेरणा है।”सम्मान प्राप्ति की खबर से सरगुजा और समूचे छत्तीसगढ़ में उनके शुभचिंतकों, सहयोगियों और अधिवक्ताओं में हर्ष और गर्व की लहर है।






















