

सूरजपुर: सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोहरे के बीच दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव ट्रक में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और बचाव दल को क्रेन की मदद लेनी पड़ी।मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और दृश्यता की कमी बताया जा रहा है। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कमलपुर इलाके की है।






















