

सूरजपुर: जिला सूरजपुर में लोक निर्माण विभाग (भ/सं) संभाग सूरजपुर द्वारा विभिन्न सड़कों पर बीटी पैच रिपेयर कार्य तेजी से जारी है। कुल 260.55 किलोमीटर लंबाई के इन कार्यों के लिए 699.53 लाख रूपय की राशि स्वीकृत की गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, अब तक 10.20 किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य पूरा किया जा चुका है। इनमें बिशुनपुर-सूरजपुर- भैयाथान मार्ग में 3.00 किमी, सूरजपुर रिंग रोड में 6.20 किमी, तथा कल्याणपुर-लटोरी-दतिमा-सलका मार्ग में 1.00 किमी का बीटी पैच रिपेयर कार्य 5 नवंबर 2025 तक पूर्ण कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि शेष सड़कों पर कार्य तेजी से प्रगति पर है और सभी मरम्मत कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मरम्मत कार्य के पूरा होने से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा तथा स्थानीय नागरिकों को बड़ी






















