‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का पिछला साल चुनौतियों भरा रहा। उन्हें 2024 में स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने जून 2025 में ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी करवाई। अब सर्जरी के बाद दीपिका धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं, लेकिन उन्हें अभी भी हर तीन महीने में एक बार ब्लड टेस्ट कराना पड़ता है।

हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर दीपिका का हेल्थ अपडेट साझा किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने दीपिका के ब्लड सैंपल टेस्ट करवाए हैं और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। शोएब ने कहा, “ये वो समय है जिससे हमेशा डर लगता है। ईश्वर की कृपा से उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।” इस पर दीपिका ने सिर हिलाकर सहमति जताई।

दीपिका ने अपने YouTube चैनल पर हाल ही में बताया कि कैंसर के इलाज के कारण उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई थी। इससे उन्हें सामान्य वायरल इंफेक्शन से लड़ना भी मुश्किल हो गया। हालांकि, सर्जरी और नियमित जांच के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और परिवार उनके साथ पूरी तरह खड़ा है।

‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर ही दीपिका और शोएब की मुलाकात हुई थी। सालों की दोस्ती और डेटिंग के बाद दोनों ने 2018 में शादी की और अब उनका दो साल का बेटा रुहान है। इस मुश्किल समय में परिवार और फैंस का सपोर्ट दीपिका के लिए बहुत मायने रखता है।

दीपिका की लगातार अपडेट्स और इलाज के चलते फैंस उनकी जल्दी से जल्दी पूरी तरह ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!