

नारायणपुर: नारायणपुर जिले के भरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली डेम में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कुमुद सोनानी (40 वर्ष) पिता शंकर सोनानी, निवासी डीएमकेओ कॉलोनी कोंडागांव (वर्तमान में नयापारा, नारायणपुर) के रूप में हुई है।घटना 05 नवम्बर की दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि कुमुद सोनानी अपने कुछ साथियों के साथ बिजली डेम घूमने गया था। नहाने के बाद सभी किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे, तभी कुमुद के मोबाइल पर फोन आने पर वह बात करते हुए आगे बढ़ा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया।घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आज सुबह लगभग 9:30 बजे शव को बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मृतक कापंचायतनामा एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।





















