कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बीती मंगलवार रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। अटल चौक गोढ़ी के पास शराब के लिए पैसे देने से इंकार करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि कुछ बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया और उसके दोस्त की बाइक को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9:30 बजे, 22 वर्षीय निखिल कुमार बंजारे, निवासी बेनदरकोना, अपने दोस्त की बाइक (क्रमांक CG 12 BG 3218) पर अटल चौक स्थित राजकुमार महिलांगे की दुकान के पास बैठा था। उसी दौरान आदिल प्रकाश मार्तंड अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और निखिल से शराब के लिए पैसे मांगे। निखिल ने पैसे देने से मना किया तो आदिल और उसके साथी भड़क उठे और उस पर बुरी तरह हमला कर दिया।

आदिल ने सड़क पर पड़े पत्थर से निखिल के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी बाइक में आग लगा दी, जो देखते ही देखते धूं-धूं कर जलकर राख हो गई। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।

गंभीर रूप से घायल निखिल किसी तरह बाजार चौक तक पहुंचा और वहीं बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने निखिल के परिजनों की शिकायत पर आदिल प्रकाश मार्तंड और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी होगी। यह घटना शहर में सड़क हिंसा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!