बलरामपुर। बलरामपुर जिलें के थाना बसंतपुर पुलिस ने चोरी की दो वाहन बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 नवम्बर 2025 को थाना बसंतपुर पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जमई निवासी प्रीतम गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता( 26 वर्ष) चोरी की बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम जमई पहुंचकर संदेही को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले तो टालमटोल की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बाइक एवं स्कूटी के संबंध में स्वीकारोक्ति दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की TVS अपाचे बाइक (चेचिस नंबर MD634BE41J2K64268, इंजन नंबर BLJK32483212) तथा एक मेहरून रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी (इंजन नंबर JK15E-D7089390) बरामद की।

वाहनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख आंकी गई है। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को गवाहों के समक्ष जप्त कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण की। पुलिस ने आरोपी प्रीतम गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्र.आर. 120 पंकज पोर्ते, आर. 742, 877 एवं 880 की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!