

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: नेशनल हाईवे 130 पर सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार लखनपुर शहर के जेएस फैब्रिकेशन दुकान में जा घुसी। हादसे के दौरान दुकान में मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे एक्सयूवी कार लखनपुर पहुंची ही थी कि अचानक सड़क पर मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान के बाहर का चैनल और कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक सहित एक्सयूवी को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें और चखना बरामद हुआ। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चालक और कार में सवार लोग शराब के नशे में थे।
दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि हादसे के वक्त वे सभी अंदर काम कर रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए। यदि कोई बाहर खड़ा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।लखनपुर पुलिस ने वाहन और चालक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।






















