

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच 343 वन विभाग के चाची बैरियर के पास बीती दरम्यानी रात्रि राजस्व व मंडी विभाग ने अलग-अलग दो ट्रकों से 1580 बोरियां अवैध धान, 15 लाख 80 हज़ार रुपए की जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर थाने में खड़ा करवाया।

15 नवंबर से धान की खरीदी प्रारंभ की जाएगी, धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल होने के कारण कोचिया बाहर से धान लाकर खपा रहे हैं। बीती रात्रि करीब 9 बजे कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर बरियों नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कंवर ने वन विभाग के चाची बैरियर के पास से ट्रक क्रमांक जेएच 14 ई 9325 व सीजी 15 डीएच 0819 को रुकवाकर वाहन चालक से ट्रक में धान लोड दस्तावेज की मांग की दोनो ट्रक चालक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। दोनो ट्रक में 1580 बोरियां, 63200 क्विंटल धान लोड था। राजस्व विभाग ने धान की अनुमानित लागत 15 लाख 80 हज़ार रुपए आंकी है।नायब तहसीलदार श्री कंवर ने बताया कि पहला ट्रक धान शंकरगढ़ के मानपुर व दूसरा ट्रक धान राजपुर के घोरगड़ी से लोडकर विश्रामपुर जा रहा था। दोनो ट्रक को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर थाने में खड़ा करवाया गया है।






















