

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर सूरजपुर जिले में 02 नवंबर से 04 नवंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में संपन्न होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, कला और परंपरा की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 02 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य अतिथ्य में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना का दिन बहुत हम सभी छत्तीसगढ़ वासियो के लिए बहुत विशेष है। हमारे राज्य ने 25 वर्ष पूर्ण किये है। उन्होंने कहा उनकी मनोकामना है कि सभी की सहभागिता से प्रदेश व जिला सूरजपुर निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़े और सुशासन व समृद्धि का प्रतीक बने।

इस तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के लोकप्रिय कलाकार एवं गायक अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। 02 नवंबर गायिका स्तुति जायसवाल, 03 नवंबर को गायक संजय सुरीला, और 04 नवंबर को गायक सुनील मानिकपुरी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इसके साथ ही अन्य सांस्कृत कार्यक्रम राजत्सवों की शोभा बढ़ाएंगे।






















