

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक ने अपनी ही प्रेमिका के साथ दुष्कर्म कर उसे पुल से नीचे फेंक दिया। घायल युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि हर्राटिकरा निवासी इंदल सिंह गोंड़ (23) ने 30 अक्टूबर की दोपहर अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। युवती मिलने पहुंची तो आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर घुमाने ले गया। शाम के समय वह सुनसान इलाके में रुका और संबंध बनाने का दबाव डाला। युवती के इंकार करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया।बताया जा रहा है कि इसके बाद युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने युवती को गोद में उठाकर पास के नदी पुल से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पुल से गिरने के कारण युवती घायल होकर बेहोश हो गई।होश आने पर युवती ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।घटना की सूचना मिलते ही युवती परिजनों के साथ सीतापुर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में आरोपी इंदल सिंह गोंड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।






















