जगदलपुर:  ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते पेयजल संकट और जल जीवन मिशन में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विभागीय कार्यालय पहुंचे और समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया।

हेमंत कश्यप ने बताया कि जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में पिछले कई महीनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह योजना जमीनी स्तर पर बुरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में हैंडपंप, ट्यूबवेल और जलटंकियां बंद पड़ी हैं, वहीं पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। निम्न गुणवत्ता की सामग्रियों के उपयोग से सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया जा रहा है।

युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से चार प्रमुख मांगें रखीं

जल जीवन मिशन के तहत चल रहे सभी कार्यों की स्वतंत्र जांच कराई जाए।

अधूरे और बंद पड़े जलापूर्ति कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी के लिए विशेष दल गठित किया जाए।

विभागीय अधिकारी ई.ई. हरी सिंह मरकाम ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित ग्रामों की पहचान कर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

हेमंत कश्यप ने कहा, “बस्तर के ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है, विभाग को तत्काल कदम उठाकर जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए।”

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सचिव विजय भारती, ब्लॉक उपाध्यक्ष एकादशी बघेल, रामचंद्र, मनबोध सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!