बोनट पर केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर  हुआ था वायरल

मनेन्द्रगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी  आर. पी. मिरे ने आदेश जारी कर विकासखण्ड खड़गवां शासकीय माध्यमिक विद्यालय खड़गवां, के चौकीदार संग्राम गुप्ता को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 की रात में संग्राम गुप्ता द्वारा आबादी क्षेत्र की सड़क पर कार के बोनट पर केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त वीडियो में वह कुछ अन्य युवकों के साथ सड़क पर पार्टी करते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच कराई गई, जिसमें विद्यालय प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान चैकीदार संग्राम गुप्ता के रूप में की है। जांच में पाया गया कि संबंधित कर्मी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 तथा प्रदूषण संबंधी कानूनों के विपरीत है। साथ ही यह कृत्य माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश का भी उल्लंघन माना गया है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के प्रदूषणकारी या अनुशासनहीन व्यवहार से बचने के निर्देश दिए गए थे।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिरे ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत संग्राम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में संग्राम गुप्ता का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मनेन्द्रगढ़ कार्यालय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!